Regional

सड़क सुरक्षा के प्रति टाटा स्टील प्रबंधन ने चलाया जागरूक अभियान, वाहन चालकों को दिलाई शपथ

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।गुवा हाथी चौक के पास घाटकुरी विजया टू आयरन ओर माइंस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया।

यह सड़क सुरक्षा अभियान टाटा स्टील प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में की गई। इस दौरान वहां उपस्थित सभी ड्राइवरों व घाटकुरी विजया टू आयरन ओर माइंस के सिक्योरिटी गार्ड्स को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति शपथ ग्रहण कराया गया।

साथ ही किरीबुरू टाटा स्टील माइंस मैनेजर विवेक अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी लोग सुरक्षा के नियमों का पालन करें, मोटरसाइकिल वाहन चलाते समय चालक हमेशा हेलमेट लगाए साथ-ही-साथ मोटरसाइकिल में पीछे बैठे युवक को भी हेलमेट लगाना अति आवश्यक है। चार चक्का वाहन चालक वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें, जिससे दुर्घटना को कम-से-कम किया जा सकता है। वाहन भीड़ भाड़ इलाकों मे गाड़ी ज्यादा स्पीड नही चला ने की हिदायत दी गई।

 

गुवा वन क्षेत्र पदाधिकारी रेंजर

परमानंद रजक ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित गति से वाहन चलाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट पहनें, और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें ।

साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से ज्यादा स्पीड वाहन नही चलाने की बात बताई गई। मोटरसाइकिल चालक हमेशा अपनी बाई ओर से चले, तीखा मोड पर हॉर्न का इस्तेमाल करें, शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं। सभी वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चलाएंगे तों कभी भी दुर्घटना नहीं होगी।

इस दौरान घाटकुरी विजया टू आयरन ओर माइंस सिक्योरिटी गार्ड के हेड संजय कुमार पाठक ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने खदान क्षेत्र में वाहनों की गति मापने लिए के स्पीड गन एवं अल्कोहल जांच मशीन किस तरह से जांच की जाती है, इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान मौके पर घाटकुरी विजया टू आयरन ओर माइंस के माइंस मैनेजर विवेक अग्रवाल, सिक्योरिटी गार्ड के हेड संजय कुमार पाठक,गुवा वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक, एसबीओ छोटेलाल मिश्रा, फॉरेस्टर निर्मल महतो, जितेंद्र बेहरा, योगेश सिंकू, टाटा स्टील के वरीय अधिकारी पर्यावरण के रामचंद्र कुमार, वरीय अधिकारी सिक्योरिटी के रघुवर महतो, बड़ाजामदा ओपी से एएसआई धीरेंद्र कुमार सिंह सहित सिक्योरिटी गार्ड एवं वाहन चालक मौजूद थे।

Related Posts