Crime

सेन्हा थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा जिला स्थित सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गढ़कसमार में पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया गया है। घटना बुधवार देर शाम का बताई जा रही है। गुरुवार को पुलिस शव को बरामद कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

जानकारी अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदुर्वर्ती ग्रामीण इलाके गढ़कसमार जंगल के समीप एक युवक का शव करंज पेड़ में रस्सी से झूलता देख ग्रामीणों ने सेन्हा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान गढ़कसमार निवासी स्वर्गीय प्रभु उरांव के 19 वर्षीय पुत्र धर्मेश उरांव के रूप में किया गया।

बताया जाता है कि मां ने देर शाम तक उसे घूमने के लिए मना किया था।उक्त बातें बताते हुए मृतक धर्मेश उराँव की मां लेचवा उराइन ने कहा बुधवार शाम देर से घर आया था। तो रात में घूमने के लिए मना किया तो कुछ नही बोला और रात में खाना खा कर चुपके से निकल गया। जब हमलोग को पता चला कि घर में नही है तो छानबीन करने लगा तभी जंगल के समीप घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

जिसकी सूचना सेन्हा पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी वारिश हुसैन के निर्देश पर ए एस आई जमशेद खान शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई। इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन का कहना है कि आत्महत्या का मामला है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Posts