Regional

जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित जैप 6 बटालियन में नए पुरुष बैरक का उद्घाटन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित जैप 6 बटालियन हेडक्वार्टर में शुक्रवार को नए पुरुष बैरक का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जैप 6 के कमांडेंट आनंद प्रकाश ने फीता काटकर बैरक का शुभारंभ किया। नए भवन को झारखंड पुलिस कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किया गया है और यह जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) संरचना में बनाया गया है, जिसमें कुल 250 जवानों के रहने की व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन के बाद कमांडेंट आनंद प्रकाश ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी बताया कि जैप 6 के अस्पताल को नए सिरे से विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे जवानों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

 

इस कार्यक्रम में जैप 6 की डीएसपी मंजू कश्यप, झानू हांसदा, उदेश्वर राम तिहपाल, राजेश कुमार कुजूर, दिनेश कुमार, विशाल महतो, नकुल, प्रमोद सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

इस नए बैरक के उद्घाटन से जवानों को आधुनिक और आरामदायक रहने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होगी।

Related Posts