डी.ए.वी.नोवामुंडी के बच्चों का वार्षिक परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।डी.ए.वी.नोवामुंडी के बच्चों का वार्षिक परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन रहा। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के आन्तरिक परीक्षा नियंत्रक मानस रंजन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कणीय कक्षाओं का परिणाम उत्तम रहा है। जल्द ही वरीय कक्षाओं के परिणाम भी प्रकाशित होंगे। बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुईयां ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों के साथ विद्यालय परिवार,शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी जाता है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का कोई विकल्प नहीं।
पढ़ने से लगन, धैर्य, साहस, सहनशीलता व सद्गुणों का विकास होता है। बच्चे आगे भी उम्दा प्रदर्शन करेंगे ऐसी आशा है। अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन हेतु अभिभावकों में उत्साह पूर्ण माहौल है।
बतौर नामांकन प्रभारी पवित्र शंकर ने बताया कि कुछ कक्षाओं बचे रिक्त सीटों के लिए पहले आओ पहले पाओ निति के तहत नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराये जा रहे है। यह क्रम रिक्तियाँ शेष होने तक जारी रहेगा।