Crime

जमशेदपुर: डबल चालान पर बवाल, ट्रैफिक थाने में हंगामा, ASI सस्पेंड

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के मानगो ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को एक स्कूटी सवार पर दो बार चालान ठोके जाने के बाद ट्रैफिक थाने में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने पहले बिना हेलमेट चलाने पर 1000 रुपये का चालान काटा, फिर उसी वाहन पर नाबालिग के ड्राइविंग करने के आरोप में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर कोर्ट भेज दिया। इस दोहरे चालान से गुस्साए स्कूटी सवार और स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक थाने में हंगामा कर दिया।

थाने में ASI और प्रभारी में तीखी नोकझोंक

बवाल के दौरान थाने में उस वक्त माहौल और गरम हो गया जब ट्रैफिक पुलिस के ASI अनिरुद्ध प्रसाद और थाना प्रभारी बंधन उरांव आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, और प्रभारी ने सबके सामने ASI को फटकार लगा दी।

 

विधायक के दखल के बाद हुई कार्रवाई

थाने में हुए हंगामे की खबर विधायक सरयू राय तक पहुंची। उनके हस्तक्षेप के बाद विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने थाना प्रभारी से दूसरा चालान रद्द करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आखिरकार, विधायक की शिकायत पर एसएसपी ने ASI अनिरुद्ध प्रसाद को सस्पेंड कर दिया।

कैसे हुआ विवाद?

यीशु भवन के पास हेलमेट न पहनने पर 1000 रुपये का चालान काटा गया था। इसके बाद नाबालिग के वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए 25 हजार रुपये का चालान ठोक दिया गया, जिससे मामला बिगड़ गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई है और ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

Related Posts