Regional

झारखंड के सेल संबद्ध माईंस में नियुक्ति का विस्तार किया जाना चाहिए — सोनाराम सिंकू

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने जनहित में प्रश्नौ का बाछौर लगा जनहित में कई सवाल रखे।उन्होंने जनहित में झारखण्ड समूह माईस के गुवा, किरीबुरु , मेघाहातुबुरू एवं चिड़िया क्षेत्र के माईंस में लोगो की नियुक्ति की माँग की है। उनका मानना है जब तक वेरोजगारी की समस्या का निदान नहीं होगा तब तक पलायन की स्थिति बनी रहेगी ।युवा क्षेत्र से बाहर पलायन होते रहेंगे ।झारखंड के सेल संबद्ध माईंस में नियुक्ति का विस्तार किया जाना चाहिए ।

पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत प्रखण्ड जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी गोईलकेरा, टोन्टो मझारी, तातनगर, कुमारडुंगी आदि से प्रतिवर्ष 20 हजार से ज्यादा प्रावासी श्रमिक राज्य से बाहर देश के अन्य राज्यों में काम करने के लिए जाते है । प्रवासी श्रमिक के निबंधन उनके कल्याण एवं सुरक्षा के लिए

प्रतिवर्ष 50 (पचास) से ज्यादा श्रमिक का मृत शरीर जिला में आता है । उन्होंने माँग रख बताया है कि राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रकोष्ठ बन गया है जो अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में पूरी तरह से निष्क्रिय है ।मृतक प्रवासी

श्रमिको को मुआवजा राशि के रूप में

दुर्घटना की स्थिति में 15 लाख एवं अन्य

स्थितियों में मृतक के आश्रितों को 50 हजार रुपया मात्र दिया जाता है जबकि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ब्रजपात सर्पदश आदि मामलों में मृतक के परिवार को 4 लाख का भुगतान किया जाता है । विधायक सोनाराम ने राशि में विस्तार की माँग की है।

Related Posts