जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण*

न्यूज लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा कीताडीह स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस के विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने वहां रखे ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति तथा रख रखाव का जायजा लिया। साथ ही तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मंत्रीमंडल निर्वाचन विभाग रांची,
झारखण्ड को समर्पित करने का निर्देश निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों को दिया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं।