शादी से लौट रही बोलेरो हादसे का शिकार, तीन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।
कैसे हुआ हादसा?
थाना प्रभारी धीरज कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना मझगांव-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई डोंगाबुराय मोड़ के पास हुई। हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे उस समय हुआ, जब शादी समारोह से लौट रही बोलेरो एक तीखे मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई।
बताते चलें कि चतरीसाई निवासी गांगी पिगुँवा की पुत्री की शादी ओडिशा राज्य के क्योंझर जिले के झोंपरा थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद शुक्रवार को चतरीसाई गाँव से तीन गाड़ियाँ बारात लेकर ओडिशा गई थीं। वापसी के दौरान एक गाड़ी रास्ते में खराब हो गई, जिसके बाद उसमें सवार लोग ओडिशा से एक बोलेरो बुक कर लौट रहे थे। देर रात बोलेरो जब गाड़ासाई डोंगाबुराय तीखे मोड़ पर पहुंची, तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
1. रमेश पिगुँवा (62) – निवासी चतरीसाई
2. गांगी पिगुँवा (72) – निवासी चतरीसाई
3. चरण हेम्ब्रम (45) – निवासी सरगरिया
हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम
इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शादी की खुशी मातम में बदल गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
इस हादसे ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घुमावदार और संकरी सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है।