Regional

सरहुल और रामनवमी शोभा यात्रा से पूर्व पुलिया की मरम्मत की मांग* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में आगामी सरहुल और रामनवमी के त्योहारों के मद्देनजर चाईबासा शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा मार्ग पर स्थित बड़ी बाजार एलआईसी बिल्डिंग के पास निर्माणाधीन पुलिया, जो कि कछुए की चाल से बन रही है, इस समय आवागमन करने वालों, स्कूली बच्चों, मरीजों और आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन रही है। पुलिया के कारण अक्सर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है।

इस समस्या को लेकर जिला बीस सूत्री सदस्य और कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने शनिवार को एनएच के कार्यपालक अभियंता से पुलिया की मरम्मत करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सरहुल और रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान इस मार्ग से भारी भीड़ गुजरेगी, और ऐसे में पुलिया का दुरुस्त न होना संभावित दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।

त्रिशानु राय ने यह भी कहा कि पुलिया के दोनों तरफ गार्डवाल न होने और बैरिकेटिंग की व्यवस्था ना होने से विभाग की असंवेदनशीलता जाहिर होती है।

उन्होंने राज्य सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इस स्थिति को जिम्मेदार ठहराया। राय ने चेतावनी दी कि अगर सरहुल और रामनवमी के पूर्व पुलिया को मरम्मत नहीं किया गया, तो जनहित में लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

Related Posts