जमशेदपुर: सरकारी स्कूल में युवक की हत्या, पुलिस ने 5 घंटे में दो आरोपी किए गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 5 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटीएसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि मृतक सौरव शर्मा उर्फ पवन की हत्या उसके ही तीन साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से की।
शराब पार्टी के दौरान बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या
सीटीएसपी के अनुसार, घटना के समय मृतक सौरव शर्मा के साथ विक्की सिंह उर्फ अप्पा राव, सूरज बांडरा और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। चारों युवक एक बंद सरकारी स्कूल में गए, जहां उन्होंने शराब पी। नशे के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी कहासुनी हो गई, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने सौरव शर्मा की बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी युवक पहले भी अपराधी प्रवृत्ति के थे और संभवतः किसी पूर्व आपराधिक वारदात से जुड़े पैसों के बंटवारे को लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के कारण विक्की सिंह और सूरज बांडरा ने सौरव को बंद स्कूल में बुलाकर सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी।
हत्या के बाद मौके से फरार हुए आरोपी
हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। अगले दिन जब पुलिस को शव मिला, तो उसने तत्काल जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने स्कूल के पीछे वाले गेट और चुना पुताई के लिए रखी गई बांस की सीढ़ी का इस्तेमाल किया और तीन मंजिला इमारत में पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया।
फरार आरोपी की तलाश जारी
फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई की भी सराहना हो रही है।