सीतारामपुर डैम हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप 14 मार्च को हुए अफसर अली हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और मैगजीन बरामद कर ली है। साथ ही, मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी अब्दुल करीम उर्फ करीम हुसैन और बालीगुमा निवासी मो. फकरे आलम उर्फ राजू के रूप में हुई है। हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को सीतारामपुर डैम के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अली की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई थी।
SIT टीम ने भौतिक, तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।