चक्रधरपुर : वार्ड संख्या 5 में चोरी, डेढ़ लाख के जेवरात ले उड़े चोर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 5 में चोरी की घटना घटी है। शुक्रवार रात को चोरों ने कमाल अंसारी (बक्सा वाला) के घर में घुसकर लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। अलमारी का ताला बंद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कमाल अंसारी ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे जब वे घर से बाहर निकले, उस समय घर में उनकी पत्नी अकेली थीं। इसी दौरान चोर घर में घुसे और जेवरात लेकर फरार हो गए।
चोरी की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।