आजसू पार्टी ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की, सरकार से सम्मान की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस पर जुगसलाई स्थित शहीद चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया।
शहीदों के सपनों का सम्मान जरूरी – कन्हैया सिंह
इस अवसर पर कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी शहीदों के सपनों का सम्मान करती है और हमेशा करती रहेगी। उन्होंने राज्य सरकार पर शहीदों को उचित सम्मान न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे युवा क्रांतिकारी ने देश के प्रति अपनी भक्ति दिखाते हुए हंसते-हंसते फांसी को स्वीकार किया, लेकिन सरकार उनके आदर्शों को आत्मसात नहीं कर रही है।
शहीद चौकों पर होना चाहिए उचित सम्मान
उन्होंने मांग की कि जहां-जहां शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थापित है, वहां शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा का रंग-रोगन और सम्मानजनक कार्यक्रम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के परचम लहराने वाले शौर्य गाथाएं इन चौकों पर प्रदर्शित होनी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी को उनके बलिदान की जानकारी मिले। सरकार ऐसा न करके शहीदों की आत्मा को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रही है।
इन नेताओं की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, ललन झा, अरूप मल्लिक, तनवीर आलम उर्फ राजू, सुधीर सिंह, ललित सिंह, मोहम्मद मुनीर आलम और अभिजीत सरकार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।