घर में मिली मां और जुड़वां बच्चों की जली लाशें, पति दिल्ली में करता है मजदूरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव में एक दर्दनाक हादसे में मां और जुड़वा बेटों की जल कर मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शिवी देवी और उसके ढाई महीने के जुड़वां बेटों प्रियांशु और दिव्यांशु के रूप में हुई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आगजनी का मामला हादसा है या आत्महत्या या फिर हत्या. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि शिवी देवी अपने घर में अकेली रहती थी. उसके पति दिलीप यादव मजदूरी के लिए दिल्ली में काम करते हैं. घटना के समय ससुर भी घर से बाहर थे. जब वह लौटे, तो उन्होंने देखा कि बहू और दोनों बच्चे जले हुए पड़े हैं. उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और प्रतापपुर थाना पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापपुर थाना के एसआई रंजीत कुमार और एएसआई विनोद कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मां और दोनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज
दिया. आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. हालांकि, आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि शिवी देवी पिछले कुछ समय से तनाव में थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है
और आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास कर रही है. परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित जांच और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं महिला किसी तरह के पारिवारिक या सामाजिक दबाव में तो नहीं थी.