गुवासाई गांव में मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति ने की आत्महत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुवासाई निवासी संजय दत्ता (उम्र 48 वर्ष), पिता स्वर्गीय सुबोध दत्ता, द्वारा अपने घर की छत से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने पर गुवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हेतु चाईबासा भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि संजय दत्ता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह पूर्व में भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।