Regional

रामनवमी,ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर गुवा थाने में शांति समिति की बैठक   

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: गुवा में रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर गुवा थाना प्रांगण में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शान्ति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई ।

शांति समिति की बैठक में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोग एवं युवा बाजार के दुकानदारों से रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए के लिए पुलिस हर जगह चाक चौबंद रहेगी।

मौके पर पुलिस कर्मियों में एस आई बबन कु सिंह एवं एसआई चन्दा उराँव तथा एएसआई जीवन प्रकाश उराँव, एएसआई विशनु उरांव एवं एएसआई मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों सें समस्याओं को जानने का प्रयास किया।

बैठक में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का महापर्व ईद पर्व पर मस्जिद में नमाज अदा करेंगे। वही हिंदुओं का सबसे बड़ा खुशहाली का पर्व रामनवमी है। दोनों पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। 6 अप्रैल को महावीर झंडा राम मंदिर परिसर से शुरुआत होगी। जहां विभिन्न जगहों से राम भक्त गुवा रामनगर राम मंदिर में एकत्रित होकर पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वही पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकालकर राम मंदिर प्रांगण में कलाकारों के द्वारा विभिन्न करतब दिखाए जाएंगे। इस दौरान दोपहर 12 बजे से गुवा बाजार से लेकर विभिन्न गली मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस शोभा यात्रा के दौरान गुवा पुलिस जगह-जगह पुलिस छावनी में तब्दील कर दी जाएगी। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। साथ ही बैठक में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि इस ग्राम रामनवमी पर्व पर डीजे पर भक्ति गीत ही बजेंगे, अगर फिल्मी गाने बजाते हुए पाए गए तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर बैठक में मुख्य रुप से मुखिया चांदमनी लागुरी,किशोर सिंह,अंतर्यामी महाकुड,नजीर खान,समीर पाठक,नाजीर खान,जयसिंह नायक, किशोर सिंह, मित्रों दास, गीता देवी, ममता देवी, अनुराधा राव,पदमा केसरी, जानों चातर,दुरसू चाम्पिया, रितेश प्रसाद, राकेश झा, पियूष साव सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts