Education

रंग दे बसंती प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। रविवार को जोहार गुवा सोशियल क्लब द्वारा शहीद- ए-आजम भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु के शहादत को नमन कर शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुखिया चांदमनी लागुरी एवं संगीत शिक्षक योगेंद्रनाथ त्रिपाठी ने शहीदों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दिया। बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को ग़मगीन का दिया।

मौक़े पर बच्चों के लिए रंग दे बसंती रंग भरो प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे देशप्रेम से सरावोर तस्वीरों में रंग भरते नजर आए। गायक कलाकार संतोष बेहरा ने शहीदों के शहादत को युवा वर्ग के लिए प्रेरणाश्रोत बताया।

हर देशवासी को देश सर्वप्रथम के आदर्श पर चलने की बात कही।

मौक़े पर मोहन गोप,अनिता चौधरी,अंजली नायक,संजय गोप,प्रियांशु बेहेरा,आयुष,सुनीता महापत्रों,सुनीता गोप,शोभा व अन्य सदस्य मौजूद थे

Related Posts