Crime

विदेश में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी: तीन आरोपी तिहाड़ जेल से जमशेदपुर लाए गए

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर समेत कई लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमशेदपुर लाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में फैयाज खान, मुश्ताक सिद्दीकी और विश्वनाथ प्रताप सिंह शामिल हैं। शनिवार को दिल्ली पुलिस के तिहाड़ जेल के सुरक्षाकर्मी तीनों आरोपियों को लेकर जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर सभी को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

ठगी का मामला और आरोपियों की गिरफ्तारी

 

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के आम बागान स्थित हयात कंसल्टेंसी के माध्यम से कई युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की गई थी। कंसल्टेंसी के अचानक बंद होने के बाद ठगी का शिकार हुए युवाओं ने साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान दिल्ली में बैठे इन तीनों आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। जनवरी में दिल्ली अपराध शाखा की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था।

 

जमशेदपुर लाने की प्रक्रिया

 

जमशेदपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को लाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने तीनों को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

पीड़ितों को न्याय की उम्मीद

 

विदेश में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी के इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से ठगी के शिकार हुए युवाओं को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Related Posts