बड़बिल में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़बिल में सोमवार को एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। गोली मारने की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान और प्राथमिकी दर्ज
पुलिस जांच में मृतक की पहचान निर्मल बानरा (पिता- कुजरी बानरा, निवासी- ग्राम बानमगुटू, थाना मुफ्फसिल, जिला प. सिंहभूम, चाईबासा) के रूप में हुई। घटना के बाद मृतक के पिता कुजरी बानरा ने मुफ्फसिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कांड संख्या 51/25, दिनांक 24.03.2025 को धारा 103 (1) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपराध
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयराम बानरा (पिता- चोकरो बानरा, ग्राम- टोन्टो, थाना- मुफ्फसिल, जिला- प. सिंहभूम) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान जयराम ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और बताया कि वारदात में गोली उसी ने चलाई थी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और गोली का खोखा घटनास्थल से बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही गहराई से जांच
फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित व्यक्तियों की संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।