Crime

गम्हरिया के जोशपुर गांव में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोशपुर गांव में बीती देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तुरंत उसे टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मृतक की पहचान 30 वर्षीय गोपाल चंद्र महतो के रूप में हुई है, जो बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

परिजनों के अनुसार, गोपाल काफी समय से डिप्रेशन में था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, लेकिन मानसिक तनाव के कारण वह परेशान था।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts