पटमदा थाना क्षेत्र में युवक और युवती ने की आत्महत्या, परिवार में मातम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पटमदा थाना क्षेत्र के लावा गांव के राहेरडीह टोला और बिड़रा गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इन घटनाओं से दोनों परिवारों में शोक की लहर है।
युवक ने घर में लगाई फांसी
रविवार रात को लावा गांव के राहेरडीह टोला में 26 वर्षीय युवक फुचु माझी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह विवाहित था और उसके परिवार में पत्नी, चार साल की बेटी और माता-पिता हैं। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वह नशे का आदी था। इस मामले में थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है।
आम के पेड़ से लटकी मिली युवती
सोमवार को बिड़रा गांव में 18 वर्षीय युवती टूम्पा कैबर्त ने घर से थोड़ी दूर एक आम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी करमपाल भगत मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में लड़की की मानसिक स्थिति ठीक न होने की जानकारी मिली है। युवती के पिता भगीरथ कैबर्त ने जब बेटी को पेड़ से लटका देखा, तो तुरंत उसे नीचे उतारकर पटमदा के माचा अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।