साकची में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास, विरोध करने पर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग,खोखा बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबगान स्थित एएसजी अस्पताल के पास रविवार रात करीब नौ बजे एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनने का प्रयास किया। हालांकि, महिला ने साहस दिखाया और बदमाशों का विरोध किया, जिससे वे अपने मंसूबे में असफल रहे। विरोध बढ़ता देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
घटना के वक्त 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी भतीजी के साथ रात का खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थीं। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और महिला की सोने की चेन छीनने की कोशिश की। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए इसका विरोध किया, जिससे बदमाश घबरा गए। इसी बीच, शोर सुनकर महिला के पति घर से बाहर निकले और बदमाशों पर पत्थर फेंकने का प्रयास किया। इससे घबराकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए।
सूचना मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।