सड़क दुर्घटना में घायल सनी कुमार की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में शोक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे कैरेज कॉलोनी निवासी सनी कुमार शर्मा (24) की इलाज के दौरान टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मृत्यु हो गई। पेशे से कार्पेंटर सनी कुमार 16 मार्च को बर्मामाइंस स्थित सुनसुनिया गेट के पास सड़क पर फिसलकर गिर गया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
अस्पताल ने रोक दिया था शव, सांसद के हस्तक्षेप से मिला परिजनों को
सनी की मृत्यु के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल का बकाया भुगतान नहीं होने पर शव देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो के हस्तक्षेप के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंपा गया। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।
बाइक स्किड होने से हुआ हादसा
मृतक के मौसेरे भाई संटू कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के दिन सनी किसी काम से साकची जा रहा था। रास्ते में सुनसुनिया गेट के पास सड़क पर पड़े बालू के कारण उसकी बाइक फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया। गिरने के दौरान उसका हेलमेट खुलकर दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने उसे पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घर के चिराग बुझने से परिजनों में मातम
मृतक शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बच्ची भी है। बेटे की असमय मौत से परिवार सदमे में है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासन की लापरवाही से होती हैं दुर्घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनसुनिया गेट के पास अक्सर सड़क पर बालू और गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।