Crime

दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज सुबह से दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है, जबकि मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, 25 मार्च की सुबह 8 बजे से सुरक्षाबलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है ताकि छिपे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके।

 

इससे पहले, 21 मार्च को बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 14 महिला नक्सलियों समेत कुल 26 वर्दीधारी नक्सली ढेर कर दिए गए थे। इनमें एक डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM), पांच एरिया कमेटी मेंबर (ACM), तीन प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर (PPCM) और नौ PLGA प्लाटून सदस्य शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर सहित भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किए गए थे। इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के आरक्षक राजूराम ओयाम शहीद हो गए थे।

इसी दिन कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कुरूषनार जंगल में भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें मिलिट्री कंपनी नंबर 5 का एक सदस्य (जिस पर ₹8 लाख का इनाम था) और प्लाटून नंबर 17/ किसकोड़ो एलओएस का एक सदस्य (₹2 लाख का इनामी) शामिल था।

 

सुरक्षाबलों का यह अभियान लगातार जारी है और आने वाले दिनों में नक्सल उन्मूलन की दिशा में और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

Related Posts