गुवा में मां मंगला उषा पर्व पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर सुख शांति के लिए कामना की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुवा स्टेशन कॉलोनी में आज मंगलवार को पान तांती समाज के लोगों ने मां मंगला उषा पर्व पर पूजा अर्चना कर अपने घर एवं परिवार की सुख शांति के लिए कामना की।
इस दौरान कारो नदी से विधि विधान के साथ नदी घाट से मां मंगला देवी की पूजा कर महिलाओं ने कलश में जल लेकर स्टेशन कॉलोनी स्थित पूजा स्थल में पदयात्रा निकालकर कलश स्थापित किया।
उसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। साथ ही लोगों की सुख शांति के लिए मन्नते भी मांगी गई।
इस दौरान मौके पर पुजारी निखिल केसरी,बिक्रम केसरी,रंजीत केसरी,शत्रुघ्न केसरी,मुरली दास,पंकज दास, नितेश केसरी,अंकित केसरी,बेहरा पान,बेनुधार केसरी,उग्रेशन केसरी,निर्मल केसरी,कोमल दास, किशोर सिंह,
धनमति दास,सुनीता दास,ममता दास,हीरा दस,सुष्मिता दास,जमुना देवी,शिमा सिंह, नयना दास,मीना दास सहित पुरुष एवं महिलाए तथा बच्चे शामिल थे।