मानगो दाईगुट्टू में वन विभाग की चारदीवारी का विरोध, बस्तीवासियों ने उपायुक्त से रास्ता छोड़ने की मांग की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के मानगो दाईगुट्टू इलाके में वन विभाग द्वारा किए जा रहे चारदीवारी निर्माण का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। वहां के करीब 100 परिवारों ने उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ने की गुहार लगाई है।
वरिष्ठ नागरिक समिति और अन्य संगठनों ने उपायुक्त से भेंट कर बताया कि ये 100 परिवार पिछले 70 वर्षों से इस इलाके में निवास कर रहे हैं। उनके घरों के समीप की जमीन वन विभाग की है, और वे इसी जमीन के रास्ते से आवाजाही करते हैं,
क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कुछ माह पूर्व, जब वन विभाग ने चारदीवारी निर्माण शुरू किया था, तब बस्तीवासियों के आग्रह पर 10 फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा गया था।
अब, वन विभाग द्वारा उस छोड़े गए रास्ते को भी चारदीवारी से बंद किए जाने की कोशिश की जा रही है, जिससे बस्तीवासियों में आक्रोश है। वे पिछले एक सप्ताह से लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर बस्तीवासियों और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है।
बस्तीवासियों का कहना है कि अगर यह रास्ता बंद कर दिया गया, तो वे पूरी तरह से कैद हो जाएंगे और उनका बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि उनके लिए कम से कम 10 फीट का रास्ता छोड़ा जाए, ताकि उनकी दैनिक आवाजाही सुचारू रूप से जारी रह सके।