Sports

एन० सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 27 मार्च से शुरू

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित “नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता” 27 मार्च से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में शुरू होने जा रही है। प्रतियोगिता ओपन लीग आधार पर खेली जाएगी, जिसमें कुल छह लीग मैच होंगे। लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष दो टीमें 3 अप्रैल को फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी।

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-16 एवं अंडर-14 आयु वर्ग के कुल 52 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनका चयन जूनियर चयन समिति द्वारा किया गया है। इन खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं— सिंहभूम चैलेंजर्स, सिंहभूम ब्लास्टर्स, सिंहभूम फाइटर्स और सिंहभूम टर्मिनेटर्स।

 

इस प्रतियोगिता के सभी लीग मैच सुबह 7 बजे से खेले जाएंगे, जिसमें 30-30 ओवर के मुकाबले होंगे, जबकि फाइनल मैच 40 ओवर का खेला जाएगा।

 

जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा में इस नए टूर्नामेंट के आयोजन की मंजूरी दी गई थी, जिसके तहत सभी खर्चों का वहन संघ के उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंघानिया करेंगे। यह प्रतियोगिता उनके पिताजी नथमल सिंघानिया की स्मृति में आयोजित की जा रही है।

 

प्रतियोगिता के कार्यक्रम की घोषणा

जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई शीट के अनुसार, उद्घाटन मैच 27 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स और सिंहभूम चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद,

28 मार्च को सिंहभूम चैलेंजर्स बनाम सिंहभूम टर्मिनेटर्स

 

29 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स बनाम सिंहभूम फाइटर्स

 

30 मार्च को सिंहभूम फाइटर्स बनाम सिंहभूम टर्मिनेटर्स

 

31 मार्च को सिंहभूम ब्लास्टर्स बनाम सिंहभूम टर्मिनेटर्स

 

अंतिम लीग मैच 1 अप्रैल को सिंहभूम चैलेंजर्स बनाम सिंहभूम फाइटर्स के बीच होगा।

 

 

इस प्रतियोगिता को लेकर युवा क्रिकेटरों में जबरदस्त उत्साह है। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच साबित होगा।

Related Posts