Regional

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स में किया गया शिफ्ट, होगा हाथ का इलाज*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* पलामू सेंट्रल जेल में बंदी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को रिम्स में शिफ्ट किया गया। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिनेश गोप को पलामू से रांची लाया गया। दिनेश गोप के हाथ में समस्या है जिसका रिम्स में इलाज किया जाएगा। नक्सल अभियान चलाने के दौरान ही दिनेश गोप को चोट लगी थी।

नक्सली संगठन चलाने के दौरान ही दिनेश गोप के हाथ में गोली लगी थी। जिस हाथ में गोली लगी थी उसमें अब समस्या हो रही थी। रिम्स में भर्ती होकर उसके हाथ का इलाज कराया जाएगा। मई 2023 में दिनेश को झारखंड पुलिस और एनआईए ने नेपाल से गिरफ्तार किया था।

दिनेश गोप पर झारखंड सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम में रखा था। पलामू सेंट्रल जेल में कुछ दिनों पहले छापेमारी हुई थी उसमें जेल के अंदर दिनेश गोप को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया था।

Related Posts