Crime

रांची रेलवे स्टेशन पर नारकोस अभियान के तहत 22 किलो गांजा जब्त, 76 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने नारकोस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान 76 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ लेकर यात्रा कर रहा था।

अभियान की पूरी कार्रवाई

 

आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रांची रेलवे मंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में RPF निरीक्षक शिशुपाल कुमार और उनकी टीम ने संदिग्ध बैगों की तलाशी ली। एएससी, आरपीएफ रांची को सूचना देने के बाद जांच की गई, जिसमें तीन बैगों में कुल 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

 

गिरफ्तार आरोपी का बयान

 

पूछताछ के दौरान 76 वर्षीय आरोपी ने अपना नाम रामनाथ राय (पुत्र चिंतामन राय) बताया। वह ग्राम असैयां, पोस्ट-मढ़ौरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-छपरा, बिहार का रहने वाला है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 2.2 लाख रुपये आंकी गई है।

 

पुलिस को सौंपी गई जिम्मेदारी

 

गांजा बरामदगी के बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी रांची को सौंप दिया गया।

अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी

 

इस कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उपनिरीक्षक सूरज पांडे, सोहन लाल, कमल दास, एम. अंसारी, डी.के. सिंह, अफरोज आलम, आर.के. सिंह और प्रदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

 

रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें, ताकि रेलवे परिसर में सुरक्षा और कड़ी की जा सके।

Related Posts