Crime

सोनु मुण्डा हत्याकांड में राजकुमार यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* रांची के नामकुम थाना अन्तर्गत जोरार बस्ती में हुई पत्थरबाजी व मारपीट की हिसंक घटना में जख्मी सोनु मुण्डा की ईलाज के क्रम में मृत्यू हो गई है। दर्ज कांड के गुणवतापूर्ण अनुसंधान व सलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त विडियो फुटेज एवं फोटो के आधार पर नामजद आरोपियों के अतिरिक्त घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर कुल 15 व्यक्तियों (10 पुरूष एवं 05 महिला) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

अनुसंधान के क्रम में पिस्तौल लहराते वाले युवक की पहचान रामकुमार यादव, नामकुम खटाल थाना नामकुम जिला राँची के रूप में हुई थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही थी। पुलिस का बढ़ते दबाब को देखते हुए रामकुमार ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया था। रामकुमार यादव को रिमांड पर लिया गया तथा कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर विडियो का सत्यापन एवं स्वीकारोक्ती ब्यान में उसने पिस्तौल लहराने की बात स्वीकार किया है

एवं उसके निशानदेही पर उसके नामकुम खटाल स्थित घर के बगल में उपले की ठेर में छिपाकर रखें एक 09 एम०एम० पिस्तौल एवं एक जिन्दा गोली बरामद किया गया। बरामद हथियार की विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया है। रामकुमार यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत् नामकुम थाना कांड संख्या-116/25, दि०-23.03.25 धारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

Related Posts