बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने की मांग, मंत्री योगेंद्र प्रसाद को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: पोटका विधायक संजीव सरदार और पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में बागबेड़ा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची स्थित विधानसभा परिसर में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
10 वर्षों से अधूरी पड़ी है योजना
ज्ञापन में बताया गया कि बागबेड़ा जलापूर्ति योजना वर्ष 2015 से चल रही है, लेकिन 10 वर्षों के बाद भी यह अधूरी है। अभी तक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण और बड़ौदा घाट में ब्रिज से पाइपलाइन पार कराने का कार्य लंबित है। विभाग ने कई बार योजना को पूरा करने की समय सीमा तय की, लेकिन धीमी गति से कार्य होने के कारण 2024 में भी क्षेत्र के लोगों को पानी मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही।
गर्मी में पानी के लिए त्राहिमाम, 1.5 लाख लोग प्रभावित
बागबेड़ा, कीताडीह और घाघीडीह क्षेत्रों में गंभीर जलसंकट बना हुआ है। भूमिगत जलस्तर 500 से 1000 फीट तक नीचे चला गया है। गर्मी शुरू होते ही लगभग 1.5 लाख की आबादी पानी के लिए संघर्ष करने को मजबूर हो जाती है। ऐसे में, बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को जल्द पूरा करने और जलापूर्ति शुरू करने की आवश्यकता है।
मंत्री ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही जमशेदपुर का दौरा करेंगे और बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू कराई जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में ये प्रमुख लोग थे शामिल
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार, उपमुखिया सुरेश निषाद, धर्मेंद्र चौहान और धर्मेंद्र यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
बागबेड़ा क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए जलापूर्ति योजना को शीघ्र पूरा करने की मांग जोर पकड़ रही है। मंत्री के आश्वासन के बाद क्षेत्र के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उन्हें इस गंभीर समस्या से राहत मिलेगी।