Crime

बोकारो में 11 दिनों बाद दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार नाबालिग बेटी से दोस्त संग मिल किया था सामुहिक दुष्कर्म*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : बोकारो में 14 मार्च होली की रात अपनी सगी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता मंगलवार को आखिर गिरफ्तार कर लिया गया। बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में पिता ने अपने दोस्त संग मिलकर गैंगरेप किया था। आरोपी को बोकारो रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। आरोपी पिता 11 दिनों से फरार चल रहा था। वहीं, घटना के अगले ही दिन पिता के आरोपी दोस्त लक्खी चंद्र की भी गिरफ्तारी हो चुकी थी।

इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी पिता ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इसका आपराधिक इतिहास रहा है। बोकारो जिले के विभिन्न थानों में उस पर कई मामले दर्ज हैं। वह एक हत्या के मामले में भी शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक स्कूटी भी जब्त की है।

 

बता दें पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि होली की रात पिता, माँ से छिपकर उसे पड़ोसी के घर जाने का बहाना कर घर से बाहर ले गए। यहां पिता के दोस्त लक्खी चंद्र गाड़ी लेकर इंतजार कर रहे थे। फिर दोनों बच्ची के साथ पास के पहाड़ी पहुंचे।

वहां बच्ची के साथ दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह बच्ची घर पहुंची तो मौ के सीने में मुंह छिपाकर रोने लगी। बच्ची ने मौ ने घटना की पूरी जानकारी दे दी। रात बीतने के बाद बच्ची को लेकर उसकी माँ थाना पहुंची और पुलिस को घटना की सूचना दी।

Related Posts