*देर रात खूंटी सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, बेडशीट देख भड़के, बोले-इतनी घटिया क्वालिटी,*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची:* झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मंगलवार की देर रात खूंटी सदर अस्पताल पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। मंत्री अस्पताल में बिछाई गई बेडशीट देखकर भड़क गए। इसकी क्वालिटी पर सवाल उठाया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले। उनका हालचाल पूछा। उनके परिजनों से बात की।
मंत्री ने आते ही बिना किसी औपचारिकता के सीधे अस्पताल का निरीक्षण शुरू कर दिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री अंसारी ने मरीजों से हालचाल पूछा। दवा की उपलब्धता देखी। वार्ड में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। स्वयं अस्पताल का पानी पीकर उसकी गुणवत्ता जांचा।
खबर मिलते ही सिविल सर्जन हड़बड़ाते हुए अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की तत्परता को देखकर मंत्री अंसारी संतुष्ट दिखे। उन्होंने पूरे स्टाफ की पीठ थपथपाई और कहा कि मैं जितना सोचकर आया था, उससे कहीं बेहतर स्थिति देख रहा हूं। यह देखकर गर्व हो रहा है कि आप सब अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान हैं।
मंत्री ने कहा कि उनके रहते स्वास्थ्य सेवा में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभा रहा हूं। मैं कभी भी, कहीं भी, किसी भी अस्पताल का दौरा कर सकता हूं। यह संदेश मैं राज्य के हर सिविल सर्जन, डॉक्टर और स्टाफ को देना चाहता हूं कि स्वास्थ्य में लापरवाही का कोई स्थान नहीं होगा।