नीति आयोग की टीम ने सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया प्रखंड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां जिला में नीति आयोग, नई दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने आकांक्षी प्रखंड विकास कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड का दौरा किया। इस टीम में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक बंगाराराजु वी.वी. थाटावर्थी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उपसचिव ललित कुमार सिंह शामिल थे।
निरीक्षण के दूसरे दिन टीम ने रापचा पंचायत के पिंडरा बेड़ागांव में एसएचजी समूह की महिलाओं द्वारा संचालित चूजा-बतख पालन केंद्र का दौरा किया। इसके अलावा, पंचायत भवन यशपुर में पशु टीकाकरण अभियान और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा किए जा रहे खेती, अचार निर्माण, सैनिटरी पैड्स उत्पादन, थैला, पतल-डोंगा निर्माण जैसी गतिविधियों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुकों से संवाद किया और अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
टीम ने गंजिया बराज में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सिंचाई सुविधा की भी समीक्षा की। किसानों ने बताया कि इस सुविधा के कारण अब वे सालभर खेती कर पा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका सुदृढ़ हुई है और उन्हें पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। टीम ने किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और अन्य किसानों को भी खेती के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
टीम ने कहा कि कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलने से न केवल स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने महिलाओं और किसानों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी।