Regional

नोवामुंडी कॉलेज में नई शिक्षा नीति ( एनईपी)2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।नोवामुंडी कॉलेज के अम्बेडकर हॉल में नई शिक्षा नीति ( एनईपी)2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने सभी अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने मधुर स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मधुर वातावरण बना दिया। प्राचार्य ने सभी अतिथियों को बुके प्रदान कर व शॉल ओढ़ा कर उनका अभिनंदन किया।

अपने स्वागत भाषण में कॉलेज के नैक कोऑर्डिनेटर सह कार्यक्रम संचालक कुलजिंदर सिंह ने उनका हार्दिक स्वागत कर छात्र हित को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति के महत्व और उनके प्रभावों पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता अंजन कुमार पुष्टि (प्रो एवं विभागाध्यक्ष ,पर्यावरण विज्ञान विभाग, बेहरामपुर विश्विद्यालय, ओडिशा) ने कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से एनईपी 2020 के प्रमुख उद्देश्यों और प्रभावों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

उन्होंने शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार और छात्र केंद्रित दृष्टिकोण को रेखांकित किया। अथिति स्पीकर डॉ ग्रेस मालेन मुन्डु (सहायक प्रो, पीजी विभाग, पॉपुलेशन स्टडीज, फकिर मोहन विश्विद्यालय बालासोर, ओडिशा)ने प्रोजेक्टर की सहायता से समावेशी और स्थानीय भाषाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की। सभी प्रतिभागियों ने उत्सुकता से भाग लिया और अपने प्रश्न रखे जिसका गेस्ट स्पीकर ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।

इसके साथ ही डॉ संजीव कुमार सिंह (प्राचार्य , जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा)ने उच्च शिक्षा में एनईपी के प्रभाव और शिक्षा प्रणाली में लचीलापन लाने की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम समापन पर दोनों वक्ताओं द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति भारत के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कार्यशाला में प्राप्त ज्ञान और अनुभव सभी प्रतिभागियों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। प्राचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह,सर्टिफिकेट व पौधा प्रदान कर इस पल को यादगार बनाया।

मौके पर संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर के नैक कॉर्डिनेटर विक्रम नाग, कंप्युटर ऑपरेटर सहदेव प्रसाद एवं इंडिपेंडेंट रिसर्चर डॉ सोनाली पांडा भी शामिल थी ।कार्यशाला में कॉलेज के सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में वाणिज्य विभाग के डॉ मुरारी लाल वैध, पी एन महतो, डॉ मुकेश कुमार सिंह, साबिद हुसैन धनिराम महतो सहित काफी संख्या में छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे।

Related Posts