Regional

जमशेदपुर में पारदर्शी वाहन चेकिंग का नया नियम लागू, समाजसेवियों ने की सराहना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर शहर में पुलिस चेकिंग को अधिक पारदर्शी और नागरिक हितैषी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी किशोर कौशल एवं ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने नया निर्देश जारी किया है। अब सिर्फ सीसीटीवी कैमरों से लैस स्थानों पर ही वाहन चेकिंग की जाएगी। इस पहल की सराहना करते हुए समाजसेवियों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर समाजसेवी शशि आचार्य एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए शहरभर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की, ताकि वाहन चेकिंग पूरी तरह रिकॉर्डेड और निष्पक्ष हो। इससे आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सकेगा और प्रशासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनी रहेगी।

एसएसपी किशोर कौशल ने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और आम जनता को बेवजह परेशानियों से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने काले शीशे लगे चारपहिया वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि 10 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान नागरिकों को हो रही परेशानियों को लेकर समाजसेवियों ने एसएसपी को मांग पत्र सौंपा था। इसके बाद समाधान का आश्वासन दिया गया था। अब पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा पहनकर ही जांच करने का निर्देश दिया गया है, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे।

 

इस मौके पर समाजसेवी शशि आचार्य, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, शिक्षिका रविंदर कौर, समाजसेवी सिमरन मेहरा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Posts