कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी मामले में नया मोड़, व्यापारी साहिल सकारिया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
बेंगलुरु: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने तीसरी गिरफ्तारी की है। जांच एजेंसी ने बुधवार को बेल्लारी के सोना व्यापारी साहिल सकारिया जैन को गिरफ्तार किया। साहिल पर रान्या को सोना ठिकाने लगाने में मदद करने का आरोप है। बेंगलुरु की विशेष अदालत ने साहिल को 29 मार्च तक DRI की हिरासत में भेज दिया है।
इस मामले की शुरुआत 3 मार्च को हुई थी, जब बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभिनेत्री रान्या राव को 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि रान्या के इस काम में उसके दोस्त तरुण राजू की भी भूमिका थी, जिसे 10 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
रान्या और तरुण दोनों ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है। बेंगलुरु सत्र न्यायालय आज इस पर फैसला सुना सकता है। इससे पहले, 25 मार्च को अदालत ने रान्या राव की जमानत याचिका पर अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था।