ब्राईट फ्यूचर अकादमी का भव्य वार्षिक और स्नातक दिवस समारोह आयोजित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:ब्राईट फ्यूचर अकादमी, मेघाहातुबुरु का वार्षिक और स्नातक दिवस समारोह अत्यंत भव्यता के साथ सामुदायिक भवन, मेघाहातुबुरु में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेल्वम, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेल्वम, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक केबी थापा एवं सुनीता थापा, योगेश प्रसाद राम एवं सुषमा राम, सुमित झा, मीनू नायक, नीलम वर्मा, और विद्यालय की प्राचार्या संगीता कालंदी शामिल रहीं। दीप प्रज्वलन के उपरांत नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखला में बच्चों ने पारंपरिक नृत्य, गीत और रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में बच्चों की ऊर्जा और तैयारी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। मुख्य अतिथि आरपी सेल्वम ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच देते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेल और संस्कार भी जरूरी हैं। स्टेला सेल्वम ने विशेष रूप से माता-पिता और शिक्षकों के योगदान को सराहा और कहा कि हर बच्चे की सफलता के पीछे एक मजबूत पारिवारिक और शैक्षणिक आधार होता है।
अन्य अतिथियों ने भी बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान विभिन्न कक्षाओं के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रॉफी और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्री-नर्सरी के नन्हें विजेता
दौड़ः प्रथम – प्रियांशु नाग, द्वितीय – प्रियांशी होरो, तृतीय -पवन गुप्ता। बास्केट बॉलः प्रथम – पवन गुप्ता, द्वितीय – नितेन, तृतीय प्रियांशु। नर्सरी के विजेता छात्र, वस्तुएँ एकत्रित करें: प्रथम येशिका, द्वितीय – रौनक पूर्ति, तृतीय – अकी। चीजों को व्यवस्थित करें: प्रथम तृप्ति, द्वितीय – निमित दास, तृतीय – नवान्या। स्कूल के लिए तैयारः प्रथम जैस्मीन, द्वितीय – आद्या, तृतीय – हर्षिता। एलकेजी के प्रतिभावान बच्चे,बोतल भरनाः प्रथम-आदित्य, द्वितीय श्रेयांश, तृतीय-सुहान गिल।
मेंढक दौड़ः प्रथम – दिव्यांश, द्वितीय सुहान गिल, तृतीय आदित्य। म्यूजिक चेयरः प्रथम – सुहान गिल, द्वितीय – आदित्य, तृतीय – श्रेयांश। यूकेजी के होनहार विजेता,स्कूल के लिए तैयारः प्रथम कुंदन कालंदी, द्वितीय -आव्या यादव, तृतीय – रानी गुप्ता। बोरी दौड़ः प्रथम – कुंदन कालंदी, द्वितीय – आव्या यादव, तृतीय – रानी गुप्ता। जूता दौड़ः प्रथम – रानी गुप्ता, द्वितीय रिया कुमारी, तृतीय – सत्यजीत। अभिभावकों के लिए हम साथ-साथ हैं गेम में जोश इस बार विशेष रूप से पेरेंट्स के लिए आयोजित हम साथ-साथ हैं गेम में पाँच जोड़े विजयी रहे -जिनमे श्रीमान और श्रीमती में सुनीता, श्रीमान और श्रीमती गौरी, श्रीमान और श्रीमती सोनाली दास,श्रीमान और श्रीमती पूनम सिद्धू,श्रीमान और श्रीमती सोमा दास। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा और व्यवस्था में शिक्षिकाएँ पुष्पा देवी, सावित्री गुप्ता, मंजू मुंडा और अन्य स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।
विद्यालय की प्राचार्या संगीता कालंदी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए कहा, बच्चों की मुस्कान और उनका उत्साह ही हमारे प्रयासों का सबसे बड़ा इनाम है।
समारोह के अंत में उपस्थित दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों को मंच प्रदान किया, बल्कि समुदाय को एक साथ जोड़ने का अवसर भी दिया। ब्राईट फ्यूचर अकादमी की यह पहल निश्चित ही क्षेत्र में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाली है।