Regional

डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में शिक्षकों की बैठक और पिकनिक का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चिड़िया स्थित सेल से संबद्ध दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) पब्लिक स्कूल, चिड़िया में बच्चों की शिक्षा और स्कूल के समग्र विकास को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने की। बैठक के दौरान शिक्षकों ने बच्चों की वार्षिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा की और उनके शैक्षिक स्तर को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार किया।

बैठक के साथ-साथ शिक्षकों की एकजुटता और सामूहिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पिकनिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. शिव नारायण सिंह ने कहा कि सेल चिड़िया प्रबंधन, डीएवी को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि स्कूल के छात्र शिक्षा के माध्यम से न केवल चिड़िया बल्कि पूरे मनोहरपुर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

 

बैठक में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार, प्रयोगशालाओं में संसाधनों की बढ़ोतरी, कंप्यूटर शिक्षा में नवीनतम तकनीकों के समावेश और स्कूल को पूरी तरह सुसज्जित करने पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण तकनीकों और संसाधनों को बढ़ाने को लेकर अपने विचार साझा किए।

 

इस कार्यक्रम में डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस.के. पांडेय, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत और सुखेन प्रसाद समेत कई अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

इसके अलावा, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी और दुलारी देवी ने भी बैठक और पिकनिक कार्यक्रम में भाग लेकर सहयोग किया।

 

यह आयोजन शिक्षकों के आपसी समन्वय को मजबूत करने और विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने स्कूल के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Posts