Regional

नवरात्र को लेकर पहाड़ी मां वन देवी मंदिर की साफ सफाई अभियान चलाया

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।नवरात्र को लेकर गुवा से मनोहरपुर जाने वाले नुईय गांव के आगे बीच रास्ते स्थित मां वन देवी मंदिर की साफ सफाई अभियान चलाया गया। पहाड़ी मां वन देवी मंदिर में आगामी 30 मार्च से नवरात्रि का शुभारंभ हो रही है जिसको लेकर कलश स्थापना कर मां वन देवी मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी।

6 अप्रैल को नवरात्रि के नव्वे दिन 9 कुमारी कन्याओं का पूजन कर मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। साथ ही 6 अप्रैल को ही रामनवमी को लेकर मां वन देवी मंदिर से महावीर झंडा लेकर शोभा यात्रा निकालकर गुवा रामनगर स्थित राम मंदिर के प्रांगण में झंडा लगाया जाएगा। साथ ही रामनवमी पर गुवा के समाज सेवी रंजीता परेड़ा,

बसंती पात्रों, गौतम पाठक के ओर से जरूरतमंदों महिलाओं साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन वन देवी मंदिर में किया जाएगा। मंदिर के इस स्वच्छता अभियान में पण्डित नागेंद्र पाठक,नवी दत्त महापात्रों, संरक्षक साधु चरण सिद्धू ,अध्यक्ष गंगा सिद्धू, सचिव झरनी दास,कोषाध्यक्ष रेणु सिंह, प्रधान बोयापाई, अजय बोदरा,विमला बोदरा,सीता देवी,रमेश यादव,रोहित बोदरा,केराई चाम्पिया सहित अन्य शामिल थे।

Related Posts