साकची सब्जी मंडी होलसेल विक्रेता संघ चुनाव: बलबीर मंडल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित साकची सब्जी मंडी होलसेल विक्रेता संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बलबीर मंडल ने अपने समर्थकों और मंडी के सभी सदस्यों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई दी।
इस चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव समिति को सौंपी है। चुनाव समिति में रामेश्वर मंडल, राजकिशोर साहू, उदय नारायण सिंह, महासिंह भाटिया, कमलदास, मोहम्मद सहाबुद्दीन शामिल हैं।
नामांकन कार्यक्रम में मंडी के कई प्रमुख व्यापारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अरविंद कुमार, रणवीर मंडल, राजकुमार, उपेंद्र कुमार, अब्दुल हमीद, नाशिर हुसैन, मोहम्मद जावेद, हजरत हुसैन, किशोर प्रसाद, मनोज भगत, बृहस्पति, राजा, प्रदीप, अमरजीत, विजय गुप्ता, शंकर साव, कैलाश, राजू, सारिक त्रिलोकी प्रसाद, मिंटू कुमार, मंतोष, विनोद मंडल, सलीम, बबलू, पिंटू, बबुआ, तरुणदास, पंकज कुमार, अमृत गुप्ता, सम्मी, दिलीप, उमा मंडल, भोला आदि शामिल थे।
चुनाव 2 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जिसमें मंडी के सभी सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बलबीर मंडल को इस चुनाव में व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी जीत की संभावना प्रबल मानी जा रही है।