बागबेड़ा में जल संकट: पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाने की मांग को लेकर विभिन्न बस्तियों में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। क्षेत्र में भूजल स्तर 600 फीट से नीचे चले जाने के कारण लगभग दो लाख की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से तत्काल 30 टैंकरों की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि जुस्को, तारापुर कंपनी, यूसीएल कंपनी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से बागबेड़ा, किताडीह, घाघीडीह, हरहरगुड़्डू, गांधीनगर, रामनगर, पश्तो नगर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी सहित 21 पंचायतों के 113 गांव और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में पानी उपलब्ध कराया जा सके।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी सरकारी बोरिंग सूख चुके हैं, और डीप बोरिंग से भी पानी आना बंद हो गया है, जिससे आमजन पानी की भारी किल्लत झेल रहे हैं। बागबेड़ा क्षेत्र में जल संकट को लेकर जनता में भारी आक्रोश है, और प्रशासन से अविलंब राहत प्रदान करने की मांग की जा रही है।
आज के इस प्रदर्शन में विनोद राम, दीपक दांगी, राजू शर्मा, संगीता शर्मा, मुनीलाल शर्मा, अशोक रजक, कन्हैया चौधरी, मुन्नी बाई, अनीता देवी, राजेश प्रसाद, लखन कुमार, रितेश सिंह, अखिलेश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।