झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मईया सम्मान योजना राज्य की बनी बडी समस्या–शंभू पासवान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मईया सम्मान योजना की राशि की भुगतान पूरी तरीके से अभी तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नहीं की गई है । मईया सम्मान योजना के लगभग आधा राशि का भी भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। उक्त बातें पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने बताते हुए कहा कि चुनाव के कार्यकाल में राशि का भुगतान समय पर किए जाने की घोषणा झारखंड सरकार के द्वारा की गई थी ।
वर्तमान में मईया सम्मान योजना की राशि महिलाओं को नहीं मिलने पर हाहाकार की स्थिति बनी हुई है ।क्षेत्र के महिलाओं में निराशा जनक की स्थिति को देखते हुए इस बात का स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि इस क्षेत्र में महिलाओं में असंतोष की स्थिति बनी हुई है।दूसरी ओर मईया सम्मान योजना के कारण क्षेत्र के विकास के कई कार्य अवरुद्ध हो चुके हैं ।
रुके कार्यों को पटरी पर लाने के साथ-साथ विकास योजना के किए गए कार्यों का भुगतान समय पर ठीकादारों को नहीं मिल रही है।राज्य के दर्जनों ठेकेदार व श्रमिक बिना राशि प्राप्ति के दुखी एव मर्माहत है।