म्यांमार में विनाशकारी भूकंप:एक हजार से अधिक की मौत,हजारों प्रभावित, राहत कार्य तेज

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:म्यांमार में शुक्रवार को भीषण भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई। इस भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं, जिससे लोग दहशत में आ गए। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इस आपदा में कम से कम 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1,670 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हालांकि, मरने वालों की संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, जिससे मृतकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है।
भूकंप के झटके थाईलैंड तक महसूस किए गए
म्यांमार में आए इस भीषण भूकंप के झटके पड़ोसी देश थाईलैंड तक महसूस किए गए। बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे दक्षिण पूर्व एशिया को हिला कर रख दिया है।
राहत और बचाव कार्य जारी
म्यांमार में भूकंप के बाद राहत अभियान शुरू कर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने घोषणा की कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए संयुक्त राष्ट्र दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय रूप से राहत कार्यों में जुट गया है और इसके लिए 5 मिलियन डॉलर की सहायता राशि आवंटित की गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने म्यांमार के अधिकारियों से बातचीत की है और पुष्टि की है कि अमेरिका इस कठिन समय में देश को सहायता प्रदान करेगा। वहीं, भारत ने भी म्यांमार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत म्यांमार को टेंट, स्लीपिंग बैग, भोजन, स्वच्छता किट और आवश्यक दवाओं सहित 15 टन से अधिक राहत सामग्री भेजेगा। यह सहायता भारतीय वायुसेना के सी-130जे विमान के जरिए हिंडन एयरबेस से म्यांमार तक पहुंचाई जाएगी।
इस आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां और संगठन सक्रिय हो गए हैं, और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।