नोवामुंडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रमजान के पावन अवसर पर जामा मस्जिद और अहले हदीस मस्जिद की साफ- सफाई की गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देशानुसार रमजान के पावन अवसर पर कॉलेज की एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) इकाई द्वारा शहर की जामा मस्जिद और अहले हदीस मस्जिद की साफ- सफाई की गई।
इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्थलों को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखना था, ताकि रमजान के दौरान और ईद के मौके पर नमाज अदा करने आने वाले नमाजियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। उनके सहयोगी शिक्षक में साबिद हुसैन उपस्थित थे, जिन्होंने छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन कर स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान दिया।
अंजुमन मुस्लेमिन जामा मस्जिद के सदर जनाब फिरोज खान, सचिव जनाब मोहम्मद यासिन एवं मस्जिद के इमाम मौलाना हाशिम रजा ,मोअज्जिम हाफ़िज़ कलीमुद्दीन, कमिटी के सदस्यों में मोहम्मद सबीउल्लाह, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद तनवीर अख्तर उपस्थित थे।
एनएसएस टीम की सराहना करते हुए मस्जिद के सचिव मोहम्मद यासीन ने उनकी तारीफ में कहा कि “यह पहल सामाजिक एकता और सेवा भावना की बेहतरीन मिसाल है। नोवामुंडी कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने अपने श्रमदान से समाज को जो पैगाम दिया है, वह काबिले तारीफ है। इस काम से समाज को सीख हासिल होगी। ”
वहीं जामा मस्जिद अहले हदीस के सचिव फिरोज हुसैन ने मस्जिद कमिटी की ओर से इस सराहनीय कार्य के लिए कॉलेज परिवार एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया।
सफाई अभियान कार्यक्रम समाप्ति के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने शिक्षकों के साथ एक बैठक में कहा कि “यह अभियान छात्रों को यह संदेश देता है कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। हमें भेदभाव छोड़कर सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।
स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य भी है।इसे अपनाकर हम एक बेहतर समाज की स्थापना कर सकते हैं। कॉलेज के NSS इकाई द्वारा किया गया यह कार्य सामुदायिक सौहार्द और सेवा भावना का प्रतीक है।”
मौके पर उपस्थित मस्जिद कमिटी के सदस्यों और लोगों ने भी NSS इकाई के इस प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग देने की बात कही।