Regional

चैत नवरात्रि पर वन देवी मंदिर में हुई कलश स्थापित, नवरात्रि के नवमी में नौ कुंवारी कन्याओं का होगा पूजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुवा से मनोहरपुर जाने वाले रास्ते मां दुर्गा वन देवी मंदिर में नवरात्रि के प्रारंभ में महिलाओं ने पूजा अर्चना कर कलश स्थापना की गई।

आज बैल पर सवार हो कर आई मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कलश स्थापना से पूर्व महिलाओं ने कारो नदी से कलश में जल भरकर माथे पर उठाकर 4 किलोमीटर पैदल चलकर मां वनदेवी मंदिर पहुंची जहां महिलाओं ने कलश स्थापना की।

साथ ही मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। नवरात्रि के नौवे दिन नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया जाएगा।

उसके बाद महा प्रसाद का वितरण होगा ।इस मौके पर मां दुर्गा वन देवी मंदिर कमेटी की ओर से साधु चरण सिद्दु,गंगा सिद्दु, झरनी दास,रेणु सिंह, सुदेश लोहार,प्रधान बोयपाई,अजय बोदरा, बिमला बोदरा,सीता देवी,रमेश यादव,सोमाबारी हेस्सा सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts