Crime

चार मंजिला इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार फरार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण मजदूरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। बावजूद इसके, विभागीय अधिकारी इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ताजा मामला उलीडीह से सामने आया है, जहां एक मजदूर की काम के दौरान चार मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई।

सोनारी का रहने वाला था मृतक

 

मृत मजदूर की पहचान मो. सरफराज उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो सोनारी के कुम्हारपाड़ा मुस्लिम बस्ती का रहने वाला था। वह पिछले छह महीनों से ठेकेदार आबिद के यहां काम कर रहा था। घटना के समय वह उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर 4 स्थित आस्था अपार्टमेंट में कार्यरत था। काम के दौरान वह एक एंगल पर बैठा हुआ था, तभी अचानक एंगल टूटकर नीचे गिर गया, जिससे सरफराज भी चार मंजिला इमारत से गिर गया।

 

सुरक्षा उपकरण नहीं था उपलब्ध

 

मिली जानकारी के अनुसार, जिस एंगल पर मो. सरफराज बैठा हुआ था, उसे पहले के किसी मिस्त्री ने सही तरीके से जाम नहीं किया था, और इस बारे में सरफराज को कोई जानकारी नहीं थी। वहीं, ठेकेदार की ओर से मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट भी उपलब्ध नहीं कराई गई थी।

ठेकेदार फरार, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े

 

घटना के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ठेकेदार मजदूर को ही लापरवाह बताने लगा, लेकिन मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद वह फरार हो गया। अब मृतक के परिजन ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Posts