Sports

क्रिकेट लीग फॉर सिख में युवा दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर, को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में 7 अप्रैल से शुरू* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: जमशेदपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के तत्वाधान में आगामी 7 से 9 अप्रैल को बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में सिख युवाओं के लिए तीन-दिवसीय प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महामंत्री अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने रविवार को सीजीपीसी कार्यालय में स्पोर्ट्स विंग के सदस्य बलजीत संसोआ, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी ने संवाददाता सम्मलेन में लीग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिख खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म देने के लिए सीजीपीसी यह पहल पिछले वर्ष की थी और लीग की आपार सफलता के बाद इसके दूसरे संस्करण के आयोजन को लेकर भी उत्साहित है।

आयोजन समिति के निदेशक प्रधान भगवान सिंह ने कहा, सीजीपीसी का उद्देश्य है कि कोल्हान का हर सिख युवा मोबाइल की आभाषी दुनिया को छोड़कर इस मायाजाल से बहार आये और खेल के मैदान में पसीना बहाकर अपना जौहर दिखाए।

अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने बताया कि विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी सहित 5000 व उपविजेता टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच, प्लेयर ऑफ़ सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बैटर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ के साथ विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पदक देकर पुरस्कृत किया जाएगा। मौक़े पर मौजूद सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि खेल के इस भव्य आयोजन का अपने बच्चों को हिस्सा अवश्य बनायें।

टूर्नामेंट के तकनिकी निदेशक बलजीत संसोआ ने बताया कि कम से कम आठ तथा अधिक से अधिक 12 टीमों को ही स्थान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। अभी तक कुल पांच टीमों की प्रविष्टि सुनिश्चित हो गयी है।

सुखवंत सिंह सुखु बताया कि यह क्रिकेट लीग सिखों के पर्व खालसा सृजन दिवस (बैसाखी) को समर्पित होगा। इस वर्ष तैयारी में थोड़ा सा वक़्त लग गया है परन्तु अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को होला-महल्ला पर्व के साथ आयोजित किये जाने की प्रस्तावना है।

सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी और सरबजीत सिंह ग्रेवाल का कहना है कि इस लीग में भाग लेने के लिए टीम के सभी खिलाड़ीयों का सिख होना आवश्यक है, गैर-सिख और केश क़त्ल किये हुए सिख भी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। लीग में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक टीमें सीजीपीसी कार्यालय से प्रविष्टि पत्र प्राप्त कर सकते हैं या 9934123704 एवं 9006174272 एपर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रेस वार्ता में भगवान सिंह के अलावा अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सरदार शैलेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, सुरेंद्र सिंह छिन्दे एवं बलजीत संसोआ उपस्थित रहे।

Related Posts