एनकाउंटर में मारे गए अनुज कनौजिया पर 23 मामले हैं दर्ज, मुख्तार अंसारी गिरोह का था शूटर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के गोविन्दपुर में मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात शार्प शूटर अनुज कनौजिया को यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जनता मार्केट स्थित अमलतास सिटी के पास हुई, जहां दोनों ओर से 25 राउंड से अधिक गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में एसटीएफ डीएसपी को भी गोली लगी है। पुलिस ने अनुज के एक साथी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने 17 कारतूस, तीन जिंदा बम और दो रिवॉल्वर बरामद किए हैं।
2.5 लाख का इनामी बदमाश था अनुज
अनुज कनौजिया यूपी के मऊ जिले का रहने वाला था और मुख्तार अंसारी का करीबी सहयोगी था। वह हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराधों में शामिल था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और झारखंड के विभिन्न थानों में 23 आपराधिक मामले दर्ज थे। मऊ पुलिस ने दो दिन पहले ही उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पिछले वर्ष 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की मृत्यु के बाद से ही पुलिस अनुज की तलाश कर रही थी। हाल ही में यूपी एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट को सूचना मिली थी कि अनुज झारखंड के जमशेदपुर में छिपा हुआ है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस और यूपी एसटीएफ ने मिलकर उसे मार गिराया।
हत्या की साजिश रच रहा था अनुज
सूत्रों के मुताबिक, अनुज कनौजिया जमशेदपुर के अपराधी गणेश सिंह की हत्या की योजना बना रहा था। वह अक्टूबर से शहर में रह रहा था और झामुमो के एक नेता के संरक्षण में गोविंदपुर क्षेत्र में एक बिल्डर के घर में ठहरा हुआ था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि उसने गणेश सिंह की हत्या के लिए पहले भी दो बार प्रयास किया था, लेकिन असफल रहा।
परिवार पर भी हुई थी कार्रवाई
अनुज कनौजिया पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने पहले भी कई कदम उठाए थे। आजमगढ़ स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था और उसके परिवार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।
पुलिस अब अनुज के फरार साथियों और उसके साथ रहने वाली एक महिला की तलाश कर रही है। इस एनकाउंटर के बाद झारखंड और यूपी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।