Crime

नशीले पदार्थ के तस्करी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को मिले गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 28.03.25 को प्रभारी खादगढ़ा टी ओ पी पु०अ०नि० दिवाकर कुमार, स०अ०नि० भीम सिंह, टी ओ पी बल के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, नगर, रॉची के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया । जिनके द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर खादगढ़ा बस स्टैंड में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी कम स्टैंड परिसर में एक संदिग्ध कार देखा गया। आवश्यक पूछताछ एवं जॉच हेतु कार के समीप पहुँचने पर पुलिस बल को देखते ही तीन युवक भागने लगे।

जिसे खदेड़कर पकड़ा गया और कार की तलाशी ली जाने पर कार के अंदर दो बोरा पीसे हुए डोडा की थैलिया बरामद हुई। कार का इंजन एवं चेंचिस नबंर के साथ छेड़‌छाड पाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में तीनो ने नामकुम थाना क्षेत्र के सुदुरवर्ती क्षेत्रो से डोडा दार्जिलिंग भेजने पहुँचाने की बात को स्वीकारा है।

गिरफ्तारी में तीन अपराधी थे, जिसमें 1. शिवम कुमार भगत 2. संग्राम सिंह 3. कृष्णा कुमार उर्फ छोटू सभी जिला रॉची के है। पूछताछ में अन्य लोगो का नाम भी प्रकाश में आया है। जिसका सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts